शादी का विरोध करने पर चाकू से किया हमला

मालदा : एक नाबालिग से पड़ोस का एक युवक जबरन शादी करना चाह रहा था. इसके विरोध में एक अन्य पड़ोसी व्यवसायी खड़ा हुआ. जिसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया. गुरुवार रात यह घटना चांचल थाने के धानगाड़ा विशानपुर गांव में घटी. घायल व्यक्ति को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 4:19 AM
मालदा : एक नाबालिग से पड़ोस का एक युवक जबरन शादी करना चाह रहा था. इसके विरोध में एक अन्य पड़ोसी व्यवसायी खड़ा हुआ. जिसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया. गुरुवार रात यह घटना चांचल थाने के धानगाड़ा विशानपुर गांव में घटी. घायल व्यक्ति को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसके पेट में बांयी ओर चाकू का जख्म लगा है.
इस घटना के संबंध में घायल व्यक्ति के परिवार ने रहमान अली, अब्दुल हलीम, मुर्सलिम शेख, इब्राहिम शेख नामक चार लोगों के खिलाफ चांचल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
मालदा मेडिकल कॉलेज के उपाध्यक्ष डॉ. ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि घायल व्यक्ति का ऑपरेशन कर दिया गया है और अब उसकी हालत स्थिर है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल का नाम अमजद अली (37) है. उसका पड़ोसी रहमान अली पड़ोस के एक अन्य व्यक्ति इसराइल अली की 15 वर्षीय बेटी के साथ जबरन शादी करना चाह रहा था.
इस पर नाबालिग के परिवार ने आपत्ति जतायी. इसके बाद रहमान अली और उसके परिवार ने गुरुवार रात हथियारों के साथ धावा बोल दिया और नाबालिग को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की. अमजद अली इसके विरोध में खड़े हुये. इस पर रहमान और उसके दल-बल ने अमजद पर हमला कर दिया.

Next Article

Exit mobile version