जमीन पर कब्जे को लेकर मां-बेटी पर हमला
मालदा : अपनी जमीन पर जबरन कब्जे का विरोध करने पर मां और बेटी पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप एक जमीन माफिया और उसके दल-बल पर लगा है. शुक्रवार दोपहर को यह घटना पुकुरिया थाने के संबलपुर इलाके के बालुघाट गांव में घटी. गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को मालदा मेडिकल कॉलेज […]
मालदा : अपनी जमीन पर जबरन कब्जे का विरोध करने पर मां और बेटी पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप एक जमीन माफिया और उसके दल-बल पर लगा है. शुक्रवार दोपहर को यह घटना पुकुरिया थाने के संबलपुर इलाके के बालुघाट गांव में घटी. गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में जमीन माफिया अब्दुल मन्नान समेत पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालुघाट निवासी नजरूल इस्लाम की पांच कट्ठा खेती की जमीन है. इस जमीन को खरीदने के लिये अब्दुल मन्नान ने नजरूल को कुछ रकम पेशगी दी थी. लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी अब्दुल ने पूरी रकम का भुगतान नहीं किया और शुक्रवार दोपहर को ट्रैक्टर लाकर जमीन जोतने लगा. इसे जमीन मालिक नजरूल ने रोकने की कोशिश की.
इस पर अब्दुल मन्नान और उसके दल-बल ने नजरूल के घर पर धावा बोल दिया. नजरूल की पत्नी अम्बारा बीबी (45) और सुफिया खातुन (28) पर चाकू से हमला कर दिया. अम्बारा बीबी के माथे और बांयी आंख पर गंभीर चोट आयी है. उसे बचाने पहुंची उसकी बेटी पर भी चाकू से वार किया गया. इसी दौरान ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर भाग खड़े हुये. दोनों घायलों का मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.