बैंक मैनेजर बताकर 50 हजार की ठगी, राजारहाट के नोइपुकुर इलाके की है घटना

कोलकाता : बैंक मैनेजर बनकर 50 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में राजराहाट थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मधुसूदन घरामी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित विश्वनाथ बनर्जी का घर राजारहाट के नोइपुकुर इलाके में है. उनका राजारहाट के स्टेट बैंक में खाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 4:55 AM
कोलकाता : बैंक मैनेजर बनकर 50 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में राजराहाट थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मधुसूदन घरामी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित विश्वनाथ बनर्जी का घर राजारहाट के नोइपुकुर इलाके में है. उनका राजारहाट के स्टेट बैंक में खाता है.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले विश्वनाथ बनर्जी को एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह बैंक का मैनेजर है. उसने फोन श्री बनर्जी को बताया कि उनके एटीएम वैधता खत्म हो रही है. उसे अपडेट करने के लिए एटीएम का पिन और कोड बताना होगा. उसके कहे अनुसार श्री बनर्जी ने उसे सारी जानकारी दे दी. बातचीत के कुछ दिन बाद जब उन्होंने अपना बैंक खाता चेक किया तो 50 हजार रुपये गायब थे.
घटना की जानकारी के बाद उन्होंने 16 सितंबर को राजरहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी. मामले की छानबीन के दौरान पुलिक को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मधुसूदन को जयनगर थाना इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version