शाम को हुई बारिश, उमस व गरमी से मिली थोड़ी राहत

कोलकाता. दिन भर गरमी व उमस से परेशान लोगों को शाम को हुई बारिश ने बड़ी राहत पहुंचायी. शाम ढलते ही अचानक काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और थोड़ी ही देर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. बारिश होने के फलस्वरूप तापमान में बड़ी हद तक गिरावट आ गयी. जिसके कारण गरमी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 8:36 AM

कोलकाता. दिन भर गरमी व उमस से परेशान लोगों को शाम को हुई बारिश ने बड़ी राहत पहुंचायी. शाम ढलते ही अचानक काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और थोड़ी ही देर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी.

बारिश होने के फलस्वरूप तापमान में बड़ी हद तक गिरावट आ गयी. जिसके कारण गरमी व हवा में अत्यधिक नमी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली. इससे पहले दिन भर लोगों का बुरा हाल रहा. दोपहर को शहर का उच्चतम तापमान 38 डिग्री सेलसियस था. जबकि हवा में नमी की मात्र 85 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी. लोग त्रही-त्रही कर रहे थे. पर शाम को हुई कुछ देर की मूसलाधार बारिश एवं उसके साथ चली तेज हवा ने समां ही बदल कर रख दिया. तेज हवा के कारण शहर में कुछ स्थानों पर पेड़ों की डाल गिरने की भी सूचना मिली है.

जानकारी के अनुसार, दक्षिण बंगाल के और भी कई जिलों में कालबैसाखी के साथ बारिश हुई है. उत्तर 24 परगना में कुछ स्थानों से ओले गिरने की भी सूचना मिली है. वैसे मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि फिलहाल दक्षिण बंगाल में बरसात ने प्रवेश नहीं किया है. अत्यधिक नमी बारिश का कारण बनी है.

Next Article

Exit mobile version