दोस्त के घूसे से गयी जान

कोलकाता: पिता को दी गयी गाली का बदला लेने के लिए एक किशोर ने दोस्त को घूसा मारा, जिसमें उसकी जान चली गयी. घटना मध्य कोलकाता के तालतल्ला इलाके में बुधवार रात की है. मृत किशोर का नाम अमजद अली उर्फ इस्तेयाक (17) बताया गया है. वह तालतल्ला इलाके के सारेन लेन का रहनेवाला था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 8:38 AM

कोलकाता: पिता को दी गयी गाली का बदला लेने के लिए एक किशोर ने दोस्त को घूसा मारा, जिसमें उसकी जान चली गयी. घटना मध्य कोलकाता के तालतल्ला इलाके में बुधवार रात की है.

मृत किशोर का नाम अमजद अली उर्फ इस्तेयाक (17) बताया गया है. वह तालतल्ला इलाके के सारेन लेन का रहनेवाला था और मदरसा आलिया स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था. इधर उसे घूसा मारने के आरोप में तालतल्ला थाने की पुलिस ने 16 वर्षीय मुख्य आरोपी समेत उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है. सभी की उम्र 14 से 16 वर्ष होने के कारण उन्हें जुबैनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया. वहां से सभी को सुधार गृह में भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में रोष का माहौल है.

तालतल्ला इलाके के तालतल्ला बाजार के पास सारेन लेन में अमजद अली अपने तीन भाइयों के साथ रहता है. उसके पिता टेलरिंग का काम करते हैं. इलाके की रहनेवाली रेश्मी बेगम ने बताया कि दो दिन पहले अमजद अली अपने चार साथियों के साथ सारेन लेन में कैरम बोर्ड खेल रहा था. दो मैच खत्म होने के बाद तीसरा मैच चल रहा था. इसी बीच 16 वर्षीय आरोपी किशोर के पिता वहां आये और उनके साथ कैरम खेलने की जिद करने लगे. अमजद ने चल रहे खेल को खत्म होने के बाद मैच खेलने को कहा. इस पर वे नहीं माने और खेल को खत्म कर अपने बेटे को साथ ले गये.

घर पहुंचने के बाद उसके साथियों ने अमजद द्वारा उसके पिता को अपशब्द कहने की बात कही, जिससे वह किशोर आग बबुला हो गया और पिता को अपशब्द का बदला लेने की फिराक में था. प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल खालीद ने बताया कि एक पर्व के लिए अमजद तालतल्ला बाजार के क्रासिंग में पटाखा बेच रहा था. उसी समय वह किशोर अपने साथियों के साथ आया और पटाखा लेने लगा. अमजद ने विरोध किया तो आरोपी किशोर ने एक जोरदार घुसा अमजद को दे मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया. इसे देख हमलावर किशोर अपने साथियों के साथ भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों ने सभी किशोर को पकड़ कर तालतल्ला थाने के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version