तृणमूल ने कहा,राज्य में भगवा पार्टी की सफलता ‘एक भ्रम’

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी के 2016 के विधानसभा चुनाव में संभावित उदय होने की बातों को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य में भगवा पार्टी की सफलता ‘एक भ्रम’ है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने यहां कहा, ‘‘ बंगाल में भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 1:21 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी के 2016 के विधानसभा चुनाव में संभावित उदय होने की बातों को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य में भगवा पार्टी की सफलता ‘एक भ्रम’ है.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने यहां कहा, ‘‘ बंगाल में भाजपा प्रमुख विपक्षी दल की जगह हासिल करने में कामयाब नहीं रहेगी. यह :भाजपा की राज्य में लोकसभा चुनाव में सफलता: इस समय के लिए है और (सिर्फ) एक भ्रम है. यह आगमी कोलकाता के नगर निगम और कई नगर पालिकाओं के चुनाव में साबित हो जाएगा.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ आप भाजपा के वोट प्रतिशत में बढोतरी के बारे में बात करते हैं. लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि :लोकसभा चुनाव में: पार्टी राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से 136 सीटों पर जमानत तक नहीं बचा पाई. पार्टी सिर्फ 23 सीटों पर ही बढत बना सकी.’’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने 216 विधानसभा सीटों पर बढत बनाई.

राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढकर 17.6 हो गया है. यह राज्य में भाजपा का अब तक का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत है. उन्होंने कहा ‘‘ 1991 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 13.1 प्रतिशत वोट हासिल किए थे.’’ 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट फीसद 6.15 था.

Next Article

Exit mobile version