शादी का झांसा देकर साली को किया गर्भवती, आरोपी जमाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : शादी का प्रस्ताव दे कर अपनी शाली का शारीरिक शोषण व गर्भवती करने के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने जमाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जमाई का नाम दीना राय महतो बताया गया है. उसे बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी […]
सिलीगुड़ी : शादी का प्रस्ताव दे कर अपनी शाली का शारीरिक शोषण व गर्भवती करने के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने जमाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जमाई का नाम दीना राय महतो बताया गया है. उसे बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी दीना राय महतो अपनी पत्नी व बच्ची के साथ न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत मजदूर कॉलोनी में रहता है. इसी इलाके में दीना राय महतो की मौसेरी शाली भी रहती है. दीना राय महतो की शादी के बाद से दोनों में मेल-जोल बढ़ा. दिन के साथ दोनों का रिश्ता प्रगाढ़ होता चला गया और प्रेम में बदल गया. फिर दीना राय महतो ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का झांसा दिया.
शादी का झांसा दे कर दीना राय महतो उसके साथ सहवास करने लगा. कई महीनों के सहवास में युवती गर्भवती हो गई. गर्भ धारण की बात सुनकर ही दीना बौखला गया और गर्भपात कराने पर जोर देने लगा. फिर वह शादी की बात से भी मुकर गया. कोई रास्ता ना देख कर युवती ने दीना राय महतो के खिलाफ न्यू जलपाईगुड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था. बीते मंगलवार की शाम को ही वह अपने घर लौटा, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने मंगलवार की रात ही उसे धर लिया. न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.