अपने ही दफ्तर के कर्मचारी निकले चोर, पूछताछ में दो कर्मचारी निकले आरोपी, 17.90 लाख रुपये हुआ जब्त
कोलकाता : मालिक के भरोसे का फायदा उठाकर दो कर्मचारियों ने अपने ही दफ्तर से 19.76 लाख रुपये चुरा लिये. घटना बड़ाबाजार इलाके के जमुनालाल बजाज स्ट्रीट की है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसी दफ्तर के एक कर्मचारी व उसके साथी सशिमी कुमार प्रसाद (24) व चित्रार्थ गुप्ता (26) को गिरफ्तार किया है. […]
कोलकाता : मालिक के भरोसे का फायदा उठाकर दो कर्मचारियों ने अपने ही दफ्तर से 19.76 लाख रुपये चुरा लिये. घटना बड़ाबाजार इलाके के जमुनालाल बजाज स्ट्रीट की है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसी दफ्तर के एक कर्मचारी व उसके साथी सशिमी कुमार प्रसाद (24) व चित्रार्थ गुप्ता (26) को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 17 लाख 90 हजार रुपये बरामद भी कर लिये हैं. पीड़ित व्यापारी मनीष कुमार चौधरी ने 28 अक्तूबर को इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि इमारत के चौथे तल्ले में उसका दफ्तर है. 28 अक्तूबर की रात को दफ्तर में रखे 19 लाख 76 हजार रुपये चोरी हो गये. 29 अक्तूबर को दफ्तर खोलने पर अंदर लॉकर में रखे रुपये गायब थे. इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पुलिस को प्राथमिक जांच में दफ्तर के अंदर की स्थिति देखकर किसी अंदर के व्यक्ति के इसमें जुड़े होने का संदेह हुआ. इसके बाद दफ्तर के सभी स्टाफ व अन्य लोगों से पूछताछ की गयी.
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गयी. जिसके बाद सख्ती से पूछताछ के बाद सशिमी को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद उसके साथी को भी हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि हावड़ा के लिलुआ का निवासी सशिमी गत चार वर्ष से वहां काम करता था. मौका देखते ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया.