बहू की हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी के आदर्शपल्ली इलाके में एक गृहवधू की जला कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पति अमरनाथ दास और सास रीना दास हैं. पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम संगीता चक्रवर्ती है. मालदा निवासी उसके परिवारवालों ने ससुरालवालों […]
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी के आदर्शपल्ली इलाके में एक गृहवधू की जला कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पति अमरनाथ दास और सास रीना दास हैं. पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम संगीता चक्रवर्ती है. मालदा निवासी उसके परिवारवालों ने ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
बताया जाता है कि संगीता की शादी आदर्शपल्ली निवासी अमरनाथ दास से जून 2017 में शादी हुई. आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसके पति का तानिया नामक एक महिला से अवैध संबंध है. संगीता ने उसका विरोध किया. इसके बाद ही पति और सास ने मिलकर उसे प्रताड़ित करना शुरू किया.
आरोप है कि 26 अक्तूबर की रात को पति और सास ने मिल कर उसके शरीर पर केरोसिन तेल डाल कर आग लगा दी. घटना के बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार देर शाम उसकी मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज करते हुए पति और सास को गिरफ्तार किया गया है.