राज्य में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर : ममता

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में राज्य में कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. बंगाल में हर एक क्षेत्र में आपराधिक मामलों की संख्या में कमी आयी है. ऐसा ही दावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में गृह विभाग का बजट पेश करते हुए किया. उन्होंने कहा कि यहां की विपक्षी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 9:43 AM

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में राज्य में कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. बंगाल में हर एक क्षेत्र में आपराधिक मामलों की संख्या में कमी आयी है. ऐसा ही दावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में गृह विभाग का बजट पेश करते हुए किया. उन्होंने कहा कि यहां की विपक्षी पार्टियां कुछ मीडिया को अपने साथ लेकर राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही हैं.

यहां कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने जो कदम तीन वर्ष में उठाये हैं, वाममोरचा ने वह 34 वर्षो में नहीं किया. सत्ता में आने के बाद से अब पांच नये पुलिस कमिश्नेट का गठन किया जा चुका है. 40 हजार कांस्टेबल की नियुक्ति की गयी है. सिर्फ जंगल महल में 15 हजार युवकों को कांस्टेबल बनाया गया है. इसके साथ-साथ लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान कराने के लिए 1.30 लाख सिविक पुलिस की भरती की गयी है. नयी सरकार ने तीन वर्षो में 48 नये थानों का गठन किया है.

अब तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 20 महिला थानों की स्थापना हो चुकी है, बहुत जल्द और 10 महिला थाना खोले जायेंगे. इसके अलावा 500 रिक्त एसआइ के पदों पर जल्द नियुक्ति होगी, इसके लिए वित्त विभाग की भी मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य व कोलकाता पुलिस के सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियों ने लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ पुलिस के जवानों के लिए भी कई योजनाएं बनायी हैं, जिससे इनके परिवार वालों को भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके. राज्य सरकार ने पुलिस जवानों के लिए 20 हजार मकान बनाने का फैसला किया है. उनके लिए विभिन्न प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस व अन्य योजनाएं भी शुरू की जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version