कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या मामले में सात गिरफ्तार
चोपड़ा : रविवार को चोपड़ा में एक व्यक्ति की राजनैतिक हिंसा में मौत हो गयी थी. इलाके में वह कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर परिचित था. घटना को लेकर सोमवार को इस्लामपुर थाना पुलिस ने दीघलबैंक गांव के विभिन्न इलाकों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताया है. […]
चोपड़ा : रविवार को चोपड़ा में एक व्यक्ति की राजनैतिक हिंसा में मौत हो गयी थी. इलाके में वह कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर परिचित था. घटना को लेकर सोमवार को इस्लामपुर थाना पुलिस ने दीघलबैंक गांव के विभिन्न इलाकों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इलाके में सोमवार को भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही. फिर भी माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है.आरोपियों ने बताया कि वह इलाके के दुकानदार है. घटना के समय वह अपनी अपनी दुकानों में ही थे. वह राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है. घटना के साथ वह जुड़े नहीं है. सोमवार को आरोपियों को इस्लामपुर अदालत में पेश किया गया.
दूसरी ओर चोपड़ा के लक्खीपुर सहित विभिन्न इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. भारी संख्या में पुलिस बल पूरी परिस्थिति को नियंत्रण में ले रखा है. मृत कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद शाकिल का शव सोमवार को इलाके में ले जाने को लेकर तनाव छाया हुआ है.