वीरभूम में तृणमूल कार्यकर्ता पर फायरिंग, नेताओं, कार्यकर्ताओं ने माकपा पर लगाया आरोप

पानागढ़ : वीरभूम के नानूर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सोमवार को खैरासोल में तृणमूल कर्मी अफजलुद्दीन पर फायरिंग की गयी. गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में उसे सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. तृणमूल नेताओं ने घटना के लिये माकपा पर आरोप लगाया है. हालांकि माकपा नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 5:34 AM
पानागढ़ : वीरभूम के नानूर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सोमवार को खैरासोल में तृणमूल कर्मी अफजलुद्दीन पर फायरिंग की गयी. गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में उसे सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. तृणमूल नेताओं ने घटना के लिये माकपा पर आरोप लगाया है.
हालांकि माकपा नेताओं ने मामले में आरोप को सिरे से खारिज करते हुये इसे तृणमूल के गुटीय संघर्ष का नतीजा बताया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. माकपा के जिला सचिव मानस हांसदा ने बताया कि जिले में तृणमूल के गुर्गों के लगातार हो रहे हमले के विरोध में सोमवार को खैराशोल में शांति जुलूस निकाला गया था.
शांति जुलूस में तृणमूल समर्थित अपराधियों ने हमला किया. इसके बाद जुलूस में शामिल लोग पार्टी कार्यालय में जाकर बैठ गये. बताया जाता है कि पार्टी कार्यालय के पास से ही तृणमूल दुष्कृतियों का एक दल गुजरा और गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली लक्ष्य से हटकर तृणमूल कर्मी अफजलुद्दीन को लग गई.

Next Article

Exit mobile version