22 हजार नगदी व जेवर चोरी, जांच में जुटी पुलिस, अब तक नहीं मिला सुराग

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 28 नंबर वार्ड में चोरी की घटना ने शहरवासियों के होश उड़ा दिये हैं. चोरों ने एक पुलिस वाले के घर हाथ साफ कर गये. पुलिस वाले के घर से 22 हजार नगद व करीब 50 हजार रुपये के सोने के गहने चोर उड़ा ले गये. पुलिस कर्मचारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2018 4:57 AM
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 28 नंबर वार्ड में चोरी की घटना ने शहरवासियों के होश उड़ा दिये हैं. चोरों ने एक पुलिस वाले के घर हाथ साफ कर गये. पुलिस वाले के घर से 22 हजार नगद व करीब 50 हजार रुपये के सोने के गहने चोर उड़ा ले गये. पुलिस कर्मचारी ने घटना की शिकायत सिलीगुड़ी थाने में दर्ज करायी है. सिलीगुड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की गतिविधियों पर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं. आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से चोरी और छिनतयी की घटना लगातार बढ़ रही है. अब तो पुलिस अपना ही घर सुरक्षित नहीं रख पा रही है. शनिवार सुबह एक पुलिस वाले के घर में ही चोरी का मामला सामने आया है.
पुलिस कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोर 22 हजार नगद व करीब 50 हजार रुपये के जेवरात उड़ा ले गये. जबकि पुलिस प्रशासन रात के समय गहन गश्ती का राग अलापती है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित पुलिस कर्मचारी गर्वन्मेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) का कर्मचारी है. सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में मोहम्मद रफिउल बतौर कांस्टेबल तैनात हैं.
कांस्टेबल मोहम्मद रफिउल मूल रूप से मालदा के निवासी हैं. नौकरी के लिए वह सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 28 स्थित एक रेलवे क्वार्टर में रहते हैं. बीते शुक्रवार की रात वे सिलीगुड़ी जंक्शन जीआरपी थाने में ड्यूटी पर थे. मौके का फायदा उठाकर चोरों ने इनके घर में हाथ साफ कर लिया.
शनिवार की सुबह करीब आठ बजे जब वे ड्यूटी से क्वार्टर लौटे तो दंग रह गये. क्वार्टर में प्रवेश करते ही दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखकर उन्हें घटना का अंदाजा लग गया. अंदर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा पाया. अल्मीरा, शोकेश सूटकेस सभी बिखरे पड़े थे. उन्होंने फौरन घटना की जानकारी सिलीगुड़ी थाना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के जाएजा लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि टारगेट को काफी बारिकी से परखा गया है. समय का खास ध्यान रखा गया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि सिलीगुड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इलाके के सभी चोर-उचक्कों की खोज-खबर ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version