विवाहिता की अस्वाभाविक मौत पति और सास गिरफ्तार
हावड़ा : भैया दूज मनाकर ससुराल लौटी एक विवाहिता की अस्वाभाविक मौत हो गयी. मायकेवालों का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सास आैर पति को गिरफ्तार किया है. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत घोष पाड़ा की है. मृतका का नाम मिली घोष (23) है. जानकारी […]
हावड़ा : भैया दूज मनाकर ससुराल लौटी एक विवाहिता की अस्वाभाविक मौत हो गयी. मायकेवालों का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सास आैर पति को गिरफ्तार किया है. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत घोष पाड़ा की है. मृतका का नाम मिली घोष (23) है.
जानकारी के अनुसार, मिली एक निजी बैंक में नौकरी करती थी. नौकरी करना पति आैर सास को पसंद नहीं था. इसी बात को लेकर दंपती के बीच अक्सर कलह होता था. शुक्रवार मिली भैया दूज मनाने के लिए मायके आयी. देर शाम वह ससुराल लौट गयी. शनिवार सुबह मिली के पति ने उसके पिता को फोन किया कि तबीयत बिगड़ने के कारण उसे डोमजूर अस्पताल में दाखिल कराया गया है.अस्पताल पहुंचने पर मृत पायी गयी. मिली के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति अभिषेक घोष व सास झरना घोष को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है घटना
पांच साल पहले कदमतल्ला की रहने वाली मिली की शादी अभिषेक घोष से हुई. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के दो वर्ष तक सब कुछ ठीक था. इस दौरान मिली को बेटी हुई. पिछले वर्ष मिली को एक निजी बैंक में नौकरी मिली. यह पति आैर सास को पसंद नहीं था. मिली को कई बार नौकरी छोड़ने को कहा गया, लेकिन वह नहीं मानी. शनिवार सुबह पति ने मायके में खबर दी कि उसे डोमजूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल जाने पर पता चला कि मिली की मौत हो चुकी है. मायकेवालों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा होगा.