भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला, मारपीट

रानीगंज : बल्लवपुर फांड़ी अंतर्गत नूतन एगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रिंस अभिक के घर पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने इस दौरान उनकी मां काजल मंडल तथा बहन अनुश्री मंडल के साथ भी दुर्व्यवहार एवं मारपीट की. पीड़ित परिवार ने बल्लवपुर फांड़ी में इसकी मौखिक शिकायत दर्ज कराई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2018 5:19 AM
रानीगंज : बल्लवपुर फांड़ी अंतर्गत नूतन एगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रिंस अभिक के घर पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने इस दौरान उनकी मां काजल मंडल तथा बहन अनुश्री मंडल के साथ भी दुर्व्यवहार एवं मारपीट की. पीड़ित परिवार ने बल्लवपुर फांड़ी में इसकी मौखिक शिकायत दर्ज कराई है. खबर पाकर बल्लवपुर पुलिस फांड़ी अभिक के घर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
दूसरी ओर भाजपा नेता मदन त्रिवेदी, प्रवीर गोस्वामी भी अभीक के घर पहुंचे. बहन अनुश्री ने बताया कि शुक्रवार की रात काली पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें टीएमसी के स्थानीय कुछ युवक सुदर्शन खान, बापी मंडल, विमान मंडल, आदित्य मंडल व अन्य युवकों ने प्रिंस के साथ दुर्व्यवहार किया. रोकने-टोकने पर मारपीट शुरू कर दी.
विरोध करने पर मां तथा मुझसे भी दुर्व्यवहार किया. उन्होंने मेरे कपड़े भी फाड़ डाले. जब वह जान बचाकर घर पहुंचे तो वहां भी पहुंचकर पत्थरबाजी करने लगे. खिड़कियों के कांच तोड़ डाले. प्रिंस के मित्र मिंटू मंडल के घर पर भी हमला किया गया एवं उससे मारपीट की गयी. घटना से वे सभी काफी आतंकित है.
अनुश्री ने बताया कि भाजपा समर्थक होने के कारण उनके घर पर कई दफा हमला हो चुका है. पुलिस से शिकायत की गई है लेकिन पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर गई है. अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. मामले में टीएमसी के जिलाध्यक्ष भी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि भाजपा झूठा प्रचार पाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रही है.

Next Article

Exit mobile version