19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रापोल इलाके से एक रोहिंग्या गिरफ्तार, नकली पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड बरामद, बांग्लादेश जाने की कोशिश में पकड़ा गया

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव पेट्रापोल सीमांत इलाके से एक रोहिंग्या को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम मोहम्मद इरशाद बताया गया है. अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसकर यहां से नकली पासपोर्ट के जरिये बांग्लादेश जाने के क्रम में वह पकड़ा गया. इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने इरशाद को पकड़ […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव पेट्रापोल सीमांत इलाके से एक रोहिंग्या को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम मोहम्मद इरशाद बताया गया है. अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसकर यहां से नकली पासपोर्ट के जरिये बांग्लादेश जाने के क्रम में वह पकड़ा गया. इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने इरशाद को पकड़ कर पेट्रापोल थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से नकली पासपोर्ट, आधार कार्ड और वोटर कार्ड जब्त किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार इरशाद म्यांमार के अराकन जिला के शाहबाजार क्षेत्र का निवासी है. बांग्लादेश के कॉक्सबाजार में रोहिंग्या शिविर में उसके माता-पिता रहते हैं. पिछले दिनों वह परिवार के लोगों से मिलने के लिए अवैध तरीके से पेट्रापोल सीमावर्ती क्षेत्र से बांग्लादेश जा रहा था. तभी चेकिंग के दौरान ही उसे पकड़ा गया.
पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस का कहना है कि 2009 में इरशाद ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. उसके बाद उसने हैदराबाद में रहना शुरू किया. वहां पर ही दलालों के जरिये उसने नकली आधार कार्ड, वोटरकार्ड और साथ ही पासपोर्ट भी बनवाये और अब वह बांग्लादेश में प्रवेश करना चाहता था. इससे पहले ही पकड़ लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें