जेल में मोबाइल पर बात करते पकड़ा गया कैदी
कोलकाता : जेल के अंदर अपने वार्ड में मोबाइल में घरवालों व बाहरी दोस्तों से बाते करते हुए एक कैदी को सुरक्षागार्डों ने रंगेहाथों पकड़ा है. घटना महानगर के प्रेसिडेंसी जेल की है. पकड़े गये कैदी का नाम मोहम्मद कालू उर्फ कालो है. वह जेल के अंदर विचाराधीन कैदी के रुप में डीएच-2 वार्ड में […]
कोलकाता : जेल के अंदर अपने वार्ड में मोबाइल में घरवालों व बाहरी दोस्तों से बाते करते हुए एक कैदी को सुरक्षागार्डों ने रंगेहाथों पकड़ा है. घटना महानगर के प्रेसिडेंसी जेल की है. पकड़े गये कैदी का नाम मोहम्मद कालू उर्फ कालो है. वह जेल के अंदर विचाराधीन कैदी के रुप में डीएच-2 वार्ड में रहता है.
उसके पास से एक मोबाइल फोन, सिमकार्ड व चार्जर जब्त किया गया है. प्रेसिडेंसी जेल के अधीक्षक सुप्रकाश राय ने इसकी शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने कब्जे में ले लिया है.
शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के अंदर कैदी को अचानक अपने वार्ड में आराम फरमाते हुए फोन पर धीरे-धीरे बातें करते हुए देखा गया. तुरंत उसे पकड़कर पूछताछ शुरू हुई. वह कहां से जेल में फोन मंगवाया, इस बारे में पूछताछ करने के अलावा मोबाइल जब्त कर लिया गया. अब पुलिस आरोपी कैदी से इन सवालों के सिलसिले में पूछताछ कर रही है.