सीसा चटखने के बाद आपात स्थिति में उतरा विमान

कोलकाता : रॉयल भूटान एयरलाइंस के पारो से मुंबई जा रहे विमान को सीसा चटखने के कारण एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पडा. एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि उडान के दौरान सीसे में दरार आ जाने की वजह से विमान के कैप्टन ने आपात लैंडिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 1:37 PM

कोलकाता : रॉयल भूटान एयरलाइंस के पारो से मुंबई जा रहे विमान को सीसा चटखने के कारण एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पडा.

एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि उडान के दौरान सीसे में दरार आ जाने की वजह से विमान के कैप्टन ने आपात लैंडिंग के लिए एटीसी से अनुमति मांगी.

अधिकारी ने कहा कि आपात लैडिंग के लिए अनुमति मिलने के बाद विमान सुरक्षित तरीके से करीब साढे नौ बजे सुबह एयरपोर्ट पर उतर गया. उन्होंने बताया कि विमान पर सवार चालक दल के सदस्यों समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Next Article

Exit mobile version