खेत में फुटबॉल खेल रहे बच्चे हुए हादसे का शिकार, बम विस्फोट में चार बच्चे जख्मी

दिनहाटा : खेलते-खेलते धान के खेत में बॉल लाने गये चार बच्चे बम फटने से घायल हो गये. शुक्रवार सुबह यह घटना दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के गोसानीमारी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत कामता गांव में घटी है. घटना को लेकर इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. संबंधित थाना पुलिस मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 5:06 AM
दिनहाटा : खेलते-खेलते धान के खेत में बॉल लाने गये चार बच्चे बम फटने से घायल हो गये. शुक्रवार सुबह यह घटना दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के गोसानीमारी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत कामता गांव में घटी है. घटना को लेकर इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. संबंधित थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी मिली है कि शुक्रवार सुबह घर के पास कुछ बच्चे खेत में फुटबॉल खेल रहे थे. इस दौरान खेलते-खेलते उनका बॉल पास के धान खेत में चला गया. चारो बच्चे बॉल खोजते हुए उस खेत में गये. उसके बाद अचानक वहां बम विस्फोट हो गया. जिसमें चारों बच्चे घायल हो गये. धमाके की आवाज से आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.
स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ चारों घायल बच्चों को गोसानीमारी ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से चिकित्सकों ने रेजानुर रहमान नामक 10 वर्षीय किशोर की स्थिति चिंताजनक बताते हुए दिनहाटा महकमा अस्पताल रेफर कर दिया.
लेकिन वहां से उसे फिर कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर पूरे इलाके में आतंक का महौल है. बाकि के घायलों के नाम अरमान हुसैन, महबूबा परवीन, टीना खातुन है. यह जानकारी रेजानूर रहमान के चाचा सबीर हुसैन व स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता राखाल राय ने दी है.

Next Article

Exit mobile version