Advertisement
चामाग्राम इलाके में मिला बमों का जखीरा, घर से तीन जरकिन में मिले 45 जिंदा देसी बम
मालदा : एक बड़ी घटना में देसी बमों का जखीरा बरामद हुआ है. कालियाचक थानांतर्गत सुजापुर ग्राम पंचायत के चामाग्राम के एक परित्यक्त घर से तीन जरिकनों में कुल 45 देसी बम रखे गये थे. शुक्रवार की सुबह इस घटना को लेकर नाजिरपुर इलाके में सनसनी है. जानकारी मिलने पर सीआईडी के बम निरोधक दस्ते […]
मालदा : एक बड़ी घटना में देसी बमों का जखीरा बरामद हुआ है. कालियाचक थानांतर्गत सुजापुर ग्राम पंचायत के चामाग्राम के एक परित्यक्त घर से तीन जरिकनों में कुल 45 देसी बम रखे गये थे. शुक्रवार की सुबह इस घटना को लेकर नाजिरपुर इलाके में सनसनी है. जानकारी मिलने पर सीआईडी के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर जाकर बमों को बरामद किया.
उसके बाद बगल की एक खाली जमीन में उन्हें ले जाकर उन्हें निष्क्रिय किया गया. पुलिस सूत्र ने बताया कि बमों को तीन प्लास्टिक में भूसी और बाली से ढककर रखा गया था. बमों को चामाग्राम के आरसेनिक ट्रीटमेंट प्लांट के परित्यक्त घर में रखा गया था. जांच अधिकारी का मानना है कि ये बम स्थानीय समाज विरोधी तत्वों के हो सकते हैं.
पुलिस सूत्र के अनुसार आज सुबह कुछ लोगों ने परित्यक्त घर में बमों को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस उन बदमाशों का पता लगा रही है जिन्होंने इन बमों को जमा कर रखा था. एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि चामाग्राम इलाके में देसी बमों का जखीरा बरामद हुआ है. संबंधित लोगों की पहचान की कोशिश चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement