मजदूरों ने मिल के सीईओ की पीट..पीटकर हत्या की : ममता, भाजपा के बीच आरोप..प्रत्यारोप

चिनसुरा :पश्चिम बंगाल: हुगली जिला में मजदूरों की मांग नहीं मानने पर फैक्टरी परिसर के अंदर ही जूट मिल के सीईओ की मजदूरों ने कथित रुप से पीट..पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के बीच फिर से आरोप..प्रत्यारोप शुरु हो गए. हुगली के पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 9:04 PM

चिनसुरा :पश्चिम बंगाल: हुगली जिला में मजदूरों की मांग नहीं मानने पर फैक्टरी परिसर के अंदर ही जूट मिल के सीईओ की मजदूरों ने कथित रुप से पीट..पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के बीच फिर से आरोप..प्रत्यारोप शुरु हो गए.

हुगली के पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने कहा कि भादरेश्वर में नॉर्थ ब्रूक जूट मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एच. के. माहेश्वरी की फैक्टरी के क्षुब्ध मजदूरों ने तब पिटाई कर दी जब उन्होंने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया कि सप्ताह में काम के घंटा बढाने पर मजदूरी भी बढाई जाए.

चौधरी ने कहा कि गंभीर रुप से जख्मी सीईओ को निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां आज दोपहर उनकी मौत हो गई. घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि यह ‘‘माकपा और भाजपा के गुंडों’’ का कृत्य है लेकिन भाजपा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार कानून..व्यवस्था लागू करने में विफल रही है.

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने सुना है कि माकपा और भाजपा के श्रमिक संगठन के सदस्य जूट मिल में अपनी मांग के साथ इकट्ठे हुए और सीईओ एच. के. माहेश्वरी जब उनकी बात सुनने आए तो उनकी बेरहमी से पिटाई की गई.’’ लोकसभा चुनावों के प्रचार के समय से ही बनर्जी और भाजपा के बीच तीखे शब्द युद्ध में उलङो हुए हैं. भाजपा ने राज्य में अपने कार्यकर्ताओं पर हाल में हुए हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

Next Article

Exit mobile version