अधेड़ व्यक्ति ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, घटना के बाद बच्ची हुई बेहोश, जिला अस्पताल में भर्ती

कुमारग्राम : पड़ोसी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में अजीत भौमिक (45) नामक पड़ोसी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार शाम यह घटना कुमारग्राम ब्लॉक के कामाख्यागुड़ी में घटी है. पीड़िता स्थानीय एक प्राथमिक स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ती है. उम्र महज 10 साल है. दक्षिण नारारथली के हठात कॉलोनी निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 3:50 AM
कुमारग्राम : पड़ोसी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में अजीत भौमिक (45) नामक पड़ोसी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार शाम यह घटना कुमारग्राम ब्लॉक के कामाख्यागुड़ी में घटी है. पीड़िता स्थानीय एक प्राथमिक स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ती है. उम्र महज 10 साल है.
दक्षिण नारारथली के हठात कॉलोनी निवासी पेशे से गैरेज कर्मचारी ने शनिवार को पड़ोस की नाबालिग बच्ची को रेलवे लाइन के पास ले जाकर दुष्कर्म किया. यहां तक की बच्ची को यह धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बतायी तो उसके परिवार के लोगों की जान ले लेगा. जानकारी मिली है की घटना के बाद नाबालिग बेहोश हो गयी. उसे पहले कामाख्यागुड़ी ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं फिर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. शनिवार शाम को घटना के बाद आरोपी अजीत भौमिक को स्थानीय एक क्लब में इलाके के लोगों ने घेरकर रखा. रात के 9 बजे कामाख्यागुड़ी फांड़ी पुलिस के हाथों उसे सौंप दिया गया. रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया. अलीपुरद्वार पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार यादव ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले की छानबीन चल रही है.

Next Article

Exit mobile version