कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में फोन कर खुद को बैंक अधिकारी कह कर बाप-बेटी के एटीएम की सारी जानकारी लेकर उनके खाते से 1.2 लाख रुपये गायब कर लिये गये. घटना को लेकर पीड़ित परिवारवालों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित पिता सुकुमार दास और उनकी बेटी मल्लिका गुप्ता है. इनके अकाउंट से 95 हजार और 25 हजार रुपये उड़ा लिये गये हैं. सुकुमार और उनकी बेटी दोनों ही एयरपोर्ट ढ़ाई नम्बर गेट इलाका के निवासी है.
बताया जाता है कि सुकुमार को शनिवार को एसबीआई का बैंक अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने फोन किया और उनके एटीएम बंद होने की बात कहकर एटीएम की सारी जानकारी ले ली.
इसी तरह से उनकी बेटी का भी फोन करके चूना लगाया गया. इधर पीड़ित परिवार का आरोप है कि बैंक की ओर से किसी तरह से सहयोग नहीं किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है.