न्यूटाउन में गोली मार कर व्यक्ति की हत्या
बाइक से पहुंचे बदमाशों ने मारी गोलियां तीन से चार बदमाश पहुंचे थे बाइक से घर में घुसकर मुंह पर दागी गोलियां कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन के पाथेरघाटा इलाके में रविवार की देर शाम गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. पुलिस […]
- बाइक से पहुंचे बदमाशों ने मारी गोलियां
- तीन से चार बदमाश पहुंचे थे बाइक से
- घर में घुसकर मुंह पर दागी गोलियां
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन के पाथेरघाटा इलाके में रविवार की देर शाम गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम चंचल मंडल बताया गया है. वह पेशे से अमीन का काम करता था. वह पाथेरघाटा का रहनेवाला था. घटना देर शाम करीब साढ़े आठ बजे की है. तीन से चार बदमाशों का एक दल बाइक लेकर अचानक चंचल के घर पहुंचे और उसके घर में घुसे. घर में घुसते ही बदमाशों ने चंचल के मुंह पर तीन गोलियां दागीं.
वह वहीं लहूलुहान होकर गिर गया. देखते ही देखते इलाके में हड़कम्प सा मच गया. लोगों की भीड़ जुट गयी. खबर पाकर मौके पर न्यूटाउन थाने की पुलिस पहुंची. व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है.
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि किसी तरह के जमीन विवाद या पुराने व्यावसायिक विवादों के कारण ही हत्या की गयी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.