गर्भवती गृहवधू को जलाकर मारने की साजिश नाकाम, आरोपी पति-सास पहुंचे सलाखों के पीछे

सिलीगुड़ी : दो महीने की गर्भवती गृहवधू को जलाकर मारने की पति और सास की साजिश नाकाम साबित हो गयी. इस दर्दनाक वारदात की खबर फैलने के बाद सिलीगुड़ी के 25 नंबर वार्ड के मिलनपल्ली इलेक्ट्रिक सिटी रोड के साथ ही पूरे शहर में सनसनी मच गयी.मंगलवार की सुबह इलेक्ट्रिक सिटी रोड के चार मंजिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 12:43 AM
सिलीगुड़ी : दो महीने की गर्भवती गृहवधू को जलाकर मारने की पति और सास की साजिश नाकाम साबित हो गयी. इस दर्दनाक वारदात की खबर फैलने के बाद सिलीगुड़ी के 25 नंबर वार्ड के मिलनपल्ली इलेक्ट्रिक सिटी रोड के साथ ही पूरे शहर में सनसनी मच गयी.मंगलवार की सुबह इलेक्ट्रिक सिटी रोड के चार मंजिला इमारत के पहले मंजिल के एक फ्लैट के बालकानी से पीड़ित गृहवधू का चित्कार सुनकर इलाकेवासी इकट्ठे हुए और सिलीगुड़ी अग्निशमन केंद्र व सिलीगुड़ी थाना की पुलिस को सूचित किया.
सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद सीमा साहा व वार्ड कमेटी के प्रमुख जयंत साहा उर्फ जतन दा भी मौके पर पहुंचे. इलाकेवासियों ने दमकल कर्मियों के सहयोग से पीड़ित गृहवधू को बालकनी की ग्रिल तोड़कर किसी तरह बचाया और एक अन्य पड़ोसी के घर में सुरक्षित रखा. साथ ही दमकल कर्मियों ने दो इंजन के सहयोग से फ्लैट में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बुझाई, लेकिन तब-तक पूरा फ्लेट जलकर खाक हो गया. बाद में इलाकेवासियों ने पीड़िता के पति और सास को फ्लैट के एक अन्य कमरे से निकालकर पुलिस के हवाले किया.
  • दमकलकर्मियों के सहयोग से बची महिला
  • घर में भी लगी आग,बड़ी अनहोनी टली
  • मिलनपल्ली इलाके में मची सनसनी
  • तीन महीने पहले ही हुआ था विवाह
  • बिहार के जमालपुर में है पीड़िता का मायका
लेकिन थाना में कोई शिकायत दायर न होने पर पुलिस ने दोनों को कुछ ही देर में थाने से छोड़ दिया. बाद में इलाकेवासियों व वार्ड पार्षद सीमा साहा के निर्देश पर पीड़िता ने देर शाम को थाना में अपने पति शक्ति अग्र्रवाल व सास चंद्रा देवी अग्रवाल के विरुद्ध जलाकर मारने की कोशिश करने का मामला दायर कराया.
साथ ही पुलिस ने भी पति-सास को वापस गिरफ्तार कर लिया. इस दर्दनाक वारदात को लेकर सीमा साहा, जतन दा, भाजपा नेता संतोष मोदक व अन्य लोगों ने भी अफसोस जाहिर किया और पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आये. जतन दा ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़िता के मायके वालों को जानकारी दे दी गयी है. वे लोग कल यानी बुधवार को सिलीगुड़ी पहुंचेंगे.
पीड़िता की फरियाद
पीड़िता गृहवधू काजल कुमारी यादव (19) ने सिलीगुड़ी थाना की पुलिस से इंसाफ की फरियाद लगाते हुए कहा कि उसका मायका बिहार के जमालपुर है. तीन महीने पहले ही सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली निवासी शक्ति अग्रवाल (35) से उसका विवाह हुआ. अभी उसके पेट में दो माह का बच्चा भी है. घर में पति व सास तीन जन एकसाथ रहते हैं. पति बिल्डिंग के नीचे ही गल्ला माल की दुकान चलाता है. काजल का आरोप है कि विवाह के कुछ रोज बाद से ही पति और सास उसे मानसिक रुप से अत्याचार करते हैं. उसे न तो घूमने के लिए कहीं ले जाते हैं और न ही घर से बाहर ही निकलने देते हैं. उसे फ्लैट में नजरबंद करके रखा जाता है. इसे लेकर तीन दिन पहले वार्ड पार्षद सीमा साहा के अगुवायी में एक सामाजिक मीटिंग भी हुई. मीटिंग में पति-सास ने सबों से माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा कभी न करने की कसम भी खायी थी. काजल ने बताया कि आज सुबह पति और सास ने सोची समझी साजिश के तहत उसे जलाकर मारने का प्रयास किया था. पति और सास ने तीनों के एकसाथ मरने की बात बोलकर काजल के शरीर पर किरोसिन तेल उड़ेल दिया और दोनों खुद एक कमरे के अंदर कैद हो गये. दूसरी ओर किचन में पहले से ही पति-सास ने गैस सिलेंडर व ओवन खोल रखा था और किसी चीज में आग लगा दी थी. साथ ही पहले से ही दोनों ने गहने, कपड़े व अन्य कीमती सामान बैग में भर्ती करके रख चुके थे. काजल जब-तक कुछ समझ पाती तब-तक फ्लैट में आग लग चुकी थी और अपने बचाव के लिए आनन-फानन में बालकनी में पहुंची. सहयोग के लिए चिल्लाने लगी. काजल का यह भी कहना है कि उसे विवाह के बाद मालूम पड़ा कि उसका पति पहले दो बार तलाक ले चुका है और उसके साथ उसने तीसरी शादी रचायी है.

Next Article

Exit mobile version