बागडोगरा महिला हत्याकांड: स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर बोला धावा, टीवी व अन्य समानों में लगायी आग
बागडोगरा : एक महिला की हत्या के बाद बागडोगरा के खुदीरामपल्ली की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. रविवार रात खुदीरामपल्ली के एक घर में लक्ष्मी सरकार नामक एक महिला की हत्या कर दी गई थी. दूसरे दिन सड़क किनारे से महिला का शव मिला था. इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा […]
बागडोगरा : एक महिला की हत्या के बाद बागडोगरा के खुदीरामपल्ली की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. रविवार रात खुदीरामपल्ली के एक घर में लक्ष्मी सरकार नामक एक महिला की हत्या कर दी गई थी. दूसरे दिन सड़क किनारे से महिला का शव मिला था. इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है.
कुछ लोगों ने हत्या के आरोपी के घर पर हमला कर दिया. घर में रखे सभी सामान, टीवी आदि निकालकर लोगों ने आग लगा दी. इसकी जानकारी बागडोगरा थाना को भी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि घर पर कब्जा या आग लगाने की कोशिश की गई तो हत्या के सबूत नष्ट हो सकते हैं.
पुलिस ने सभी से इस तरह की घटना में शामिल नहीं होने के लिए कहा है. दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि वह लोग किसी भी कीमत पर आरोपी को घर में नहीं घुसने देंगे. आरोपी के परिवार का सदस्य भी कोई घर में नहीं है. लोगों ने कहा कि वह लोग इस घर को मंदिर में तब्दील कर देंगे. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस लगातार उस इलाके में गश्त लगा रही है.
उल्लेखनीय है कि रविवार की रात रूपया चुकाने के बदले कर्जदार ने महाजन महिला को मौत के घाट उतार दिया था. लक्ष्मी सरकार (47) नामक महिला की हत्या के आरोप में बागडोगरा थाना पुलिस ने आरोपी कर्जदार अजय दास (43) को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
क्या है मामला
आरोपी अजय दास ने करीब 6 महीने पहले 10 प्रतिशत की ब्याज पर लक्ष्मी सरकार से 25 हजार रूपए का कर्ज लिया था. कुछ महीने से अजय ने मूलधन तो दूर ब्याज देना भी बंद कर दिया था. ब्याज सहित कर्ज वापस लौटाने के लिए लक्ष्मी बार-बार अजय पर दबाव बना रही थी. रविवार की रात अजय ने कर्ज का रूपया वापस लौटाने के लिए लक्ष्मी को अपने घर बुलाया और हत्या कर दी.