बच्ची को मां की गोद से छीन कर पटका, मौत
कोलकाता : 11 माह की एक बच्ची को उसकी मां की गोद से छीन कर पटक दिया गया. गंभीर हालत में बच्ची की मौत हो गयी. घटना उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थानांतर्गत शुभरत्नपुर मुंडाग्राम इलाके की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम […]
कोलकाता : 11 माह की एक बच्ची को उसकी मां की गोद से छीन कर पटक दिया गया. गंभीर हालत में बच्ची की मौत हो गयी. घटना उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थानांतर्गत शुभरत्नपुर मुंडाग्राम इलाके की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम उत्तम मुंडा है. वह राजमिस्त्री है.
पुलिस के मुताबिक, मृत बच्ची का नाम शर्मिला है. मृत बच्ची के पिता दूसरे राज्य में श्रमिक के तौर पर काम करते हैं. घटना सुबह 11 बजे की है. अचानक पड़ोस का युवक पहुंचा और उस वक्त बच्ची की मां अंजना अपनी बच्ची को गोद में खेला रही थी. उसी वक्त वह युवक महिला की गोद से बच्ची को छीन कर एक दो बार जमीन पर पटक दिया.
इतने में तुरंत मां की चीख सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और तुरंत बच्ची को उसके हाथ से छीना गया1 लेकिन लहूलुहान बच्ची दम तोड़ चुकी थी. इधर] आरोपी युवक के परिवार वालों का कहना है कि चार पांच दिनों से उक्त युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है. वह मानसिक तौर पर बीमार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.