विवाहिता की मौत, ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी
बर्दवान : वीरभूम के रामपुरहाट थाना अंतर्गत बनकाठी में पारिवारिक झगड़े के कारण यासमीन बीबी (20) ने कीटनाशक रसायन खाकर आत्महत्या कर ली. एक वर्ष पहले वीरभूम के नलहाटी के पाथरा गांव में शादी हुई थी. मृतका के पिता पल्टू शेख के हवाले से पुलिस ने बताया कि शादी के बाद से उस पर उत्पीड़न […]
बर्दवान : वीरभूम के रामपुरहाट थाना अंतर्गत बनकाठी में पारिवारिक झगड़े के कारण यासमीन बीबी (20) ने कीटनाशक रसायन खाकर आत्महत्या कर ली. एक वर्ष पहले वीरभूम के नलहाटी के पाथरा गांव में शादी हुई थी.
मृतका के पिता पल्टू शेख के हवाले से पुलिस ने बताया कि शादी के बाद से उस पर उत्पीड़न शुरू हो गया था. मंगलवार सुबह ससुराल में पारिवारिक झगड़े के बाद नाराज यासमीन कीटनाशक रसायन गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गयी.
उसे रामपुरहाट अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. महिला की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया. मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई. मायके वालों ने ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.