बाइक सवार बदमाशों ने महिला का बैग छिना

सिलीगुड़ी :कुछ बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला से बैग छीनकर भाग जाने की घटना घटी है. इस घटना के बाद सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली इलाके में खलबली मची हुई है . मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एक महिला अपनी बेटी को लेकर सुभाषपल्ली स्थित घर जा रही थी. इसी क्रम में संघश्री क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 1:31 AM
सिलीगुड़ी :कुछ बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला से बैग छीनकर भाग जाने की घटना घटी है. इस घटना के बाद सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली इलाके में खलबली मची हुई है . मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एक महिला अपनी बेटी को लेकर सुभाषपल्ली स्थित घर जा रही थी. इसी क्रम में संघश्री क्लब के निकट तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उनके हाथ से बैग छीनकर बाइक में ही भाग खड़े हुए.
परेशान महिला आरती दत्त चीखने-चिल्लाने लगी. उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के कुछ युवक भागे-भागे मौके पर पहुंचे. युवकों ने बाइक सवार बदमाशों की को पकड़ने की कोशिश की. कुछ युवक अपनी बाइक लेकर बदमाशों के पीछे लग गए. आखिरकार दुर्गादास कॉलोनी इलाके में बदमाशों को घेर लिया गया. खुद को फंसता देख तीनों बदमाश बाइक वहीं छोड़ कर फरार हो गए.
इस घटना की सूचना सिलीगुड़ी थाना पुलिस को भी दी गई. खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची एवं बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस बाइक जब्त कर थाने ले आई है. जबकि तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक के मालिक की तलाश की जा रही है.
मालिक की गिरफ्तारी के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. दूसरी और पीड़ित महिला आरती दत्त का कहना है कि वह अपनी बेटी के साथ पैदल ही घर की तरफ जा रही थी. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक उनके निकट आए और बैग छीनकर चंपत हो गए. जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर काफी आगे निकल चुके थे.
उनके-चीखने चिल्लाने पर स्थानीय कुछ युवकों ने उनकी मदद की. यही सभी युवक तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए अपनी बाइक से निकले. इस मामले की शिकायत सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई है.

Next Article

Exit mobile version