नवादा में बंगाल के युवकों से लाखों की लूट, पांच गिरफ्तार
नवादा/कोलकाता : बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना हिसुआ के तिलैया नदी के पास बने डायवर्जन की है. यहां बंगाल से आये कुछ युवकों से लाखों रुपये नकद और जेवरात भी लूट लिये गये. पीड़ित पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 […]
नवादा/कोलकाता : बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना हिसुआ के तिलैया नदी के पास बने डायवर्जन की है. यहां बंगाल से आये कुछ युवकों से लाखों रुपये नकद और जेवरात भी लूट लिये गये. पीड़ित पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहनेवाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता से अपने मित्र के गृह प्रवेश में आये युवकों के साथ यह घटना घटी. बुधवार की सुबह तिलैया नदी के समीप बने डायवर्सन से पहले इन्हें अगवा किया गया फिर निकट के ही सरकतिया गांव में ले जाकर इन्हें लूटा गया.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के चांदपाड़ा गांव के रविशंकर राव अपने मित्र पप्पू पांडेय, राहुल पांडेय और ऋषिकेश कुमार के साथ सोमवार को बजीरगंज थाना क्षेत्र के केनारचट्टी आयेे थे.
वहां एटीएम से पैसे निकालकर वे वापस जा रहे थे. जब ये डायवर्जन से गुजर रहे थे तो लाठी-डंडे एवं अन्य हथियार से लैस छह लोगों ने पहले इनकी गाड़ी रुकवायी और एक 1.25 लाख नकद और सोने के गहने छीन लिये. युवकों ने हिसुआ थाना में घटना की शिकायत दर्ज करायी.
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछकी जा रही है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि लुटेरे एटीएम से ही कार का पीछा कर रहे थे और डायवर्जन पर घटना को अंजाम दे दिया.