Advertisement
काली पूजा का विसर्जन देख लौट रहे युवक पर हमला, गंभीर रूप से जख्मी
मालदा : काली पूजा विसर्जन देखकर वापसी में आपराधिक तत्वों ने एक युवक पर हमला कर दिया. लूट-पाट की नीयत से किये गये हमले को रोकने के दौरान मनोतोष बर्मन (21) की चार अंगुलियां कट गईं. बुधवार की रात को घटी यह घटना हबीबपुर थाना अंतर्गत बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के मनोहरपुर गांव में घटी है […]
मालदा : काली पूजा विसर्जन देखकर वापसी में आपराधिक तत्वों ने एक युवक पर हमला कर दिया. लूट-पाट की नीयत से किये गये हमले को रोकने के दौरान मनोतोष बर्मन (21) की चार अंगुलियां कट गईं. बुधवार की रात को घटी यह घटना हबीबपुर थाना अंतर्गत बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के मनोहरपुर गांव में घटी है
. वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद युवक के परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बदमाशों पर लूट-पाट और हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है.
इधर, मेडिकल कॉलेज के कर्त्तव्यरत चिकित्सकों ने बताया कि धारदार हथियार से किये गये हमले में मरीज की चार अंगुलियां गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं. उन्हें ऑपरेशन के जरिये जोड़ने का प्रयास चल रहा है. पुलिस सूत्र के अनुसार पीड़ित युवक मनोतोष बर्मन दूसरे राज्य में श्रमिक का काम करता है. वह हबीबपुर थाना अंतर्गत तालपुकुर इलाके का निवासी है.
अपनी शिकायत में युवक ने बताया कि बुधवार की शाम को बुलबुलचंडी इलाके में काली प्रतिमा के विसर्जन को देखकर वह मोटरबाइक से घर लौट रहा था. उस समय उसके बाइक पर मानिक सहनी समेत दो दोस्त भी थे. रात के करीब 11 बजे मनोहरपुर इलाके से कुछ दूरी पर अचानक पांच से छह बदमाशों का गिरोह उनकी राह रोककर उनके मोबाइल फोन और मोटरबाइक तक लूटने का प्रयास करने लगे.
इस लूट-पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसे रोकने के दौरान मनोतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बीच उसके दोनों साथी भाग गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को मालदा मेडिकल कॉलेज भिजवाया. युवक के पिता जतीन बर्मन ने बताया कि हमले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
वहीं हबीबपुर थाना पुलिस सूत्र ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच शुरु कर दी गई है. इस सिलसिले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. साथ ही हमलावरों की तलाश की जा रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement