सौतेली मां की पिटायी से किशोर की मौत
अलीपुरद्वार : सौतेली मां की पिटायी से एक किशोर की मौत हो गयी. पड़ोसियों का आरोप है कि 11वीं में पढ़ने वाले इस मेधावी छात्र पर उसकी सौतेली मां आये दिन अत्याचार करती रहती थीं. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे छात्र की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भागकर पहुंचे तो देखा कि घर के बाथरूम में […]
अलीपुरद्वार : सौतेली मां की पिटायी से एक किशोर की मौत हो गयी. पड़ोसियों का आरोप है कि 11वीं में पढ़ने वाले इस मेधावी छात्र पर उसकी सौतेली मां आये दिन अत्याचार करती रहती थीं. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे छात्र की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भागकर पहुंचे तो देखा कि घर के बाथरूम में 17 वर्षीय शुभदीप दे अचेतन अवस्था में पड़ा है.
तुरंत ही उसे फालाकाटा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना फालाकाटा के आसुतोष पल्ली की है. शुभदीप की मौत से भड़के आसपास के लोगों ने सौतेली मां अर्पणा दे की पिटायी कर दी. मृत छात्र के गले पर काला दाग है, जिससे पुलिस और डॉक्टर का अनुमान है कि हत्या दम घोटकर की गयी है.
- मृत मेधावी छात्र पर आये दिन अत्याचार करती थीं सौतेली मां
- पड़ोसियों ने की आरोपी मां की पिटायी
- चिकित्सकों का अनुमान, गला घोंटकर की गयी हत्या
खबर पाकर फालाकाटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी महिला को छुड़ाकर अपने साथ ले गयी. स्थानीय लोगों ने आरोपी अर्पणा दे को सख्त सजा देने की मांग की है. बताया जाता है कि घटना के समय शुभदीप के पिता प्रसेनजीत दे घर में ही थे. उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. प्रसेनजीत पेशे से स्वास्थ्यकर्मी हैं. पुलिस प्रसेनजीत और अर्पणा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
शुभदीप के पड़ोसी कमल बनिक ने बताया कि हमलोग काफी दिनों से देख रहे हैं कि शुभदीप पर नियमित रूप से यह महिला अत्याचार करती थी. हमने कई बार विरोध किया तो हमें अपमानित किया गया. लेकिन बात हत्या तक पहुंच जायेगी, ऐसा कभी सपने में भी नहीं सोचा था.
कमल बनिक ने आरोप लगाया कि इस अत्याचार को शुभदीप के पिता का भी प्रश्रय हासिल था. एक अन्य पड़ोसी देवब्रत घोष ने बताया कि शुभदीप बचपन से ही अत्यंत मेधावी छात्र था. माध्यमिक परीक्षा उसने स्टार के साथ पास की थी. उच्च माध्यमिक में वह विज्ञान लेकर पढ़ाई कर रहा था. वह इस तरह से दुनियां से जायेगा, किसी ने सोंचा नहीं था.
जानकारी के मुताबिक आगामी 25 नवम्बर को शुभदीप को अपने ट्यूटर और सहपाठियों के साथ शैक्षणिक भ्रमण के लिये सुंदर वन जाना था. सौतेली मां को जब घूमने जाने के बारे में पता चला तो उसका अत्याचार और बढ़ गया. इसके चलते शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे शुभदीप ने अपने ट्यूटर उत्पल भद्र को फोन करके शैक्षणिक भ्रमण पर नहीं जा पाने की बात कही थी.
यह जानकारी खुद उत्पल भद्र ने पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि शुभदीप एक मेधावी और विनम्र छात्र था. पुलिस इस मामले की सच्चाई जल्द बाहर लेकर आये. शुभदीप के सहपाठियों ने फालाकाटा थाना में इस मामले में लिखित शिकायत जमा की है. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है. हालांकि आरोपी अर्पणा दे ने अपने उपर लगे आरोपों को अस्वीकार किया है.
उनका कहना है कि शारीरिक अस्वस्थता के चलते नीचे गिरने से शुभदीप की मौत हुयी है. अत्याचार की बात बिलकुल झूठ है. वहीं शुभदीप के पिता प्रसेनजीत दे ने कहा कि अभी मैं कुछ बोलने की मानसिक स्थिति में नहीं हूं. जयगांव के एएसपी गणेश विश्वास ने बताया कि यह बेहद संगीन मामला है.
शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गयी है. पोस्टमार्टम के समय जांच अधिकारी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाथ में आते ही मामले को हल कर लिया जायेगा.