मर्जी के खिलाफ शादी करने पर लड़के के घर हमला
मालदा : परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने के कारण जमाई के घर पर हमला करने का आरोप लड़की के परिवारवालों पर लगा. आरोप यह भी है कि नवदंपती के नहीं मिलने पर जमाई के भाई व मां के अपहरण की कोशिश व मारपीट की गयी. हमलावरों ने बचाने आयी गांव की महिलाओं व […]
मालदा : परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने के कारण जमाई के घर पर हमला करने का आरोप लड़की के परिवारवालों पर लगा. आरोप यह भी है कि नवदंपती के नहीं मिलने पर जमाई के भाई व मां के अपहरण की कोशिश व मारपीट की गयी.
हमलावरों ने बचाने आयी गांव की महिलाओं व वृद्धों को भी नहीं बख्शा. शनिवार सुबह यह घटना मानिकचक थाना के नाजिरपुर ग्राम पंचायत के निरंजनपुर भेस्टपाड़ा इलाके में घटी.
पुलिस व स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि निरंजनपुर भेस्ट पाड़ा निवासी चैतन्य मंडल (25) व रतुआ थाना के आटगामा इलाके की लड़की मोनो मंडल का लंबे समय से प्रेम संबंध था. चैतन्य मंडल उसका गृह शिक्षक था. वह मानिकचक के एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर है. वहीं मोनो मंडल मानिकचक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है. उनलोगों ने अपने-अपने घर में शादी की बात की.
लेकिन मोनो के परिवारवाले चैतन्य मंडल से शादी कराने को तैयार नहीं हुए. इसपर दोनों ने छिपकर रजिस्ट्री मैरेज कर ली. बीते सोमवार को मालदा इंगलिशबाजार थाना के अमृती इलाके में एक रिश्तेदार के घर से दोनों ने एक मंदिर में सामाजिक रीति से भी विवाह किया. लेकिन परिवार के विरोध के कारण दोनों कहीं छिप गये हैं. इससे लड़की के परिवारवाले उसकी खोज करते हुए चैतन्य के घर पर आ धमके.
शुक्रवार रात लड़की के घरवालों ने चैतन्य के घर पर हमला बोल दिया. नवदंपती के नहीं मिले तो चैतन्य के छोटा भाई सनातन मंडल का अपहरण करने की कोशिश की गयी. उसकी मां मोती मंडल व भाई की पिटाई की गयी. उनके चिल्लाने की आवाज पर पड़ोसी पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. मंगनी राम मंडल नामक व्यक्ती तेज हथियार के वार से घायल हो गया. उसका मानिकचक ग्रामीण अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि रात को 25 से 30 लोग बाइकों में सवार होकर आग्नेयास्त्र, भुजाली, हंसुआ आदि लेकर हमला कर दिया. आरोप है कि लड़की के पिता विकास मंडल व चाचा अशोक मंडल ने इस हमले की अगुवायी की.
बाद में ग्रामीण इकट्ठा होते ही इलाका छोड़कर फरार हो गये. चैतन्य की मां ने लड़की के घरवालों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि घटना से जुड़े दो लोगों को रतुआ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की छानबीन जारी है.