तृणमूल कार्यकर्ता के घर और खेत में आगजनी

दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा के तृणमूल विधायक उदयन गुहा के खिलाफ अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर व खेत में आगजनी का आरोप सामने आया है. शुक्रवार देर रात दिनाहाटा 2 नंबर ब्लॉक के नाजिरहाट 1 नंबर ग्राम पंचायत के उपप्रधान शशधर बर्मन के खेत व ग्वाल घर में आगजनी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 5:56 AM
दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा के तृणमूल विधायक उदयन गुहा के खिलाफ अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर व खेत में आगजनी का आरोप सामने आया है. शुक्रवार देर रात दिनाहाटा 2 नंबर ब्लॉक के नाजिरहाट 1 नंबर ग्राम पंचायत के उपप्रधान शशधर बर्मन के खेत व ग्वाल घर में आगजनी की गयी है. इससे शशधर बर्मन की एक गाय और डेढ़ बीघा जमीन का धान जलकर राख हो गया. घटना को लेकर शनिवार को पूरा इलाके पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है.
नाजिरहाट एक नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस अंचल अध्यक्ष सुधीर विश्वास ने दलीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठनेवाले कमरे में आग लगाने का आरोप लगा है. आरोप है कि शुक्रवार शाम दिनहाटा के विधायक तथा तृणमूल कांग्रेस के राज्य कमेटी के सचिव उदयन गुहा नाजिरहाट पहुंचे. उसी रात नाजिरहाट के तीन स्थानों में आगजनी व तोड़फोड़ की घटना घटी. इसे लेकर इलाके के हर चौराहे पर पुलिस पिकेट बैठाया गया. सुबह से ही नाजिरहाट बाजार से लेकर घटनास्थल पर रैफ ने गश्त लगाया. घटना से नाजिरहाट बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

Next Article

Exit mobile version