आजादनगर के आवास से लाखों की चोरी, मातम

बेटी की शादी के लिए परिजनों ने जोड़ी थी एक-एक पाई हीरापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच आसनसोल : वार्ड संख्या 83 अंतर्गत आजाद नगर निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के घर में शुक्रवार को चोरो ने लाखो रूपये के गहने तथा नगदी की चोरी कर ली. उनके घर में 25 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 6:33 AM
  • बेटी की शादी के लिए परिजनों ने जोड़ी थी एक-एक पाई
  • हीरापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
आसनसोल : वार्ड संख्या 83 अंतर्गत आजाद नगर निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के घर में शुक्रवार को चोरो ने लाखो रूपये के गहने तथा नगदी की चोरी कर ली. उनके घर में 25 दिसंबर को लड़की का विवाह होने वाला था. खुशी से सजे-धजे माहौल इस घटना से मातम में बदल गया. समीर असरफी ने बताया कि उनकी इफा मेडिकल की दुकान है. वे तीन बहन तथा दो भाई है.
उनके पिता ने रोजगार से एक एक रूपया जमा कर बेटी के विवाह के लिए 2.5 लाख रूपये तथा पांच भरी सोने के गहने रखे थे. उनके माता पिता शादी के सिलसिले में पटना चले गये. घर पर दोनो भाई तथा तीन बहने ही थी.
शादी की सारी तैयारी हो चुकी है. शुक्रवार की रात को चोर घर में घुस कर बीच के कमरे में रखे अलमारी ने नगदी तथा सोने के गहने उठा ले गये. इस मामले में हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस ने आकर मामले में जांच किया है.

Next Article

Exit mobile version