अंतरराज्यीय बाइक तस्कर गिरोह का खुलासा, सरगना समेत आठ गिरफ्तार, चोरी की चार बाइकें भी पुलिस ने की जब्त

अलीपुरद्वार : अंतरराज्यीय बाइक तस्कर गिरोह का सरगना सहित आठ लोगों को अलीपुरद्वार जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस चोरी की चार बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है.अलीपुरद्वार जिला पुलिस के सामुकतला, जयगांव एवं अलीपुरद्वार थाना के कुल छह बाइक चोरी की केस के जांच में जिला पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 1:36 AM
अलीपुरद्वार : अंतरराज्यीय बाइक तस्कर गिरोह का सरगना सहित आठ लोगों को अलीपुरद्वार जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस चोरी की चार बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है.अलीपुरद्वार जिला पुलिस के सामुकतला, जयगांव एवं अलीपुरद्वार थाना के कुल छह बाइक चोरी की केस के जांच में जिला पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी.
जांच के दौरान पहले कुमारग्राम थाना अंतर्गत पाकड़ीगुड़ी से प्रसेनजीत दास उर्फ भुट्टु को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ में मिठुन बर्मन का पता चला. इन आरोपियों से कड़ाई के साथ पूछताछ करने के बाद पुलिस ने और छह लोगों को पकड़ा है. इनमें गिरोह का सरगना कूचबिहार जिले के पुंडिबाड़ी निवासी फनी सरकार भी शामिल है. चोरी किये गये बाइकों का इस्तेमाल असम में आपराधिक कार्यों के लिए किया जाता था. यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार यादव ने दी है.
सिर्फ बाइक ही नहीं इसके साथ पिकअप वैन व चार चक्का किराये की गाड़ी भी इनलोगों ने चोरी किया है. मामले को लेकर जिला पुलिस अब असम पुलिस के साथ संपर्क कर रही है. सोमवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 दिनों का रिमांड मांगा गया. आरोपियों के असम के गुट की खोज की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version