देसी बम की चपेट में आने से बाल-बाल बचा बालक
तूफानगंज : हाथ में एक देसी बम लेकर बाल बाल एक बच्चे की जान जाने से बच गयी. इस घटना में एक सरकारी नल के सामने से पुलिस ने दो जिंदा देसी बम बरामद किये हैं. तूफानगंज एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत बलरामपुर एक नंबर ग्राम पंचायत के सर्पसिंगड़ा गांव में घटी इस घटना के बाद […]
तूफानगंज : हाथ में एक देसी बम लेकर बाल बाल एक बच्चे की जान जाने से बच गयी. इस घटना में एक सरकारी नल के सामने से पुलिस ने दो जिंदा देसी बम बरामद किये हैं. तूफानगंज एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत बलरामपुर एक नंबर ग्राम पंचायत के सर्पसिंगड़ा गांव में घटी इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है. स्थानीय लोग डरे सहमे हैं.
जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह तीसरी कक्षा का एक छात्र ब्रश करते करते स्थानीय एपी प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय के सामने वाले नल पर गया तो वहां उसने दो बड़े आकार का देसी बम देखा. यह जगह प्राथमिक विद्यालय और तूफानगंज एक नंबर पंचायत समिति के विद्युत विभाग के कार्याध्यक्ष उकील बर्मन के मकान के आंगन के बीचोंबीच पड़ता है.
दरअसल, तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र यह समझ ही नहीं पाया कि वह देसी बम है. इसलिये वह सुतली को खोलने लगा तो उसमें से स्प्लिंटर और बारूद निकलने लगा. उसके बाद भी वह अपने पिता के पास बम को हाथ में लेकर गया दिखाने के लिये. तब जाकर उसे बताया गया कि वह एक जिंदा बम था. उसने बताया कि वहां पर एक और बम रखा है.
उसके पिता ने जाकर देखा कि सचमुच वहां बम पड़ा है. ग्रामीणों ने बलरामपुर फाड़ी को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बमों को कब्जे में लिया. बम को फिलहाल तूफानगंज थाने में रखा गया है.