जमीन लोभ में जन्मदाता को ठुकराया, बेटा-बहू ने पीटकर माता-पिता को किया बेघर
मालदा : जिस माता-पिता ने बचपन में अंगुली पकड़कर चलना सीखाया उन्हें ही बेटे ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. आरोप है कि बुजुर्ग माता-पिता की डेढ़ कट्ठा जमीन अपने नाम लिखाने के लिए बेटे-बहू लगातार दबाव दे रहे थे. इसको लेकर अक्सर उनके साथ मारपीट की जाती थी. रविवार की रात को […]
मालदा : जिस माता-पिता ने बचपन में अंगुली पकड़कर चलना सीखाया उन्हें ही बेटे ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. आरोप है कि बुजुर्ग माता-पिता की डेढ़ कट्ठा जमीन अपने नाम लिखाने के लिए बेटे-बहू लगातार दबाव दे रहे थे. इसको लेकर अक्सर उनके साथ मारपीट की जाती थी. रविवार की रात को यह घटना इंगलिशबाजार थाना अंतर्गत महदीपुर गांव में घटी है.
आरोप है कि बेटे-बहू ने धारदार हथियार से वार कर अपने पिता के दाहिने कान को बुरी तरह जख्मी कर दिया. अपने पति को बचाने गयी मां पर भी बेटे ने वार कर उन्हें जख्मी किया है. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग दंपति को गांववालों ने मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं माता-पिता ने पुत्र लखन मंडल और पुत्रवधू कविता मंडल के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से पुत्र व पुत्रवधू फरार बताये गये हैं. वहीं जाते-जाते बेटे ने धमकी दी है कि वह अपने माता-पिता को घर में किसी भी सूरत में घुसने नहीं देगा. इस वजह से बुजुर्ग दंपति तिलक मंडल (70) और रायवती मंडल (62) दहशत में हैं.
पुलिस सूत्र के अनुसार महदीपुर गांव में तिलक मंडल पहले श्रमिक का काम करते थे. बाद में उम्र ढलने पर उन्होंने मेलों और मंदिरों में जाकर भिक्षावृत्ति कर अपना निर्वाह करना शुरू किया. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. बेटियों की शादी हो चुकी है और दंपति पुत्र लखन मंडल और बहू कविता मंडल के साथ रहता था.
लखन पेशे से पोल्ट्री व्यवसायी है. रविवार की रात को लखन मंडल ने अपने पिता पर उनकी डेढ़ कट्ठा जमीन बेटे के नाम लिखाने के लिए दबाव दे रहा था. जबकि तिलक मंडल इसके लिए राजी नहीं हो रहे थे. उसके बाद ही बेटे ने पिता पर वार कर दिया जिससे उनका दाहिना कान फट गया. पति को बचाने आयीं रायवती मंडल भी जख्मी हुई हैं.
तिलक मंडल का आरोप है कि बेटे और बहू उन दोनों पर अक्सर अत्याचार करते थे. समय पर खाना नहीं देते और मारपीट भी करते थे. कभी-कभी घर के अंदर बंद कर चले जाते हैं. रायवती मंडल ने बताया कि बीती रात घर की सफाई को लेकर बेटे-बहू ने हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद उन दोनों की बेरहमी से पिटायी की. बेटे ने धमकी दी है कि वह उन्हें घर में घुसने नहीं देगा.
इंगलिशबाजार से विधायक नीहार घोष ने बताया कि बुजुर्ग माता-पिता से मारपीट कर उन्हें घर से निकालना किसी भी तरह समर्थनयोग्य नहीं है. उन्होंने पुलिस से दंपति को वापस घर भेजने के लिए कहा है. साथ ही आरोपी बेटे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए कहा. इंगलिश बाजार थाना के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने बताया कि बुजुर्ग दंपति से मारपीट की एक शिकायत मिली है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.