चोरी में बाधा देने पर काट ली जीभ
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर में एक चोर ने चोरी में बाधा देने पर घर के मालिक की जीभ काट ली. घटना सोमवार की रात भगवानपुर के श्यामचौक में घटी. घायल वृंदावन दास को तमलुक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम गौरहरि दास बताया गया है. रात को ही घटना […]
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर में एक चोर ने चोरी में बाधा देने पर घर के मालिक की जीभ काट ली. घटना सोमवार की रात भगवानपुर के श्यामचौक में घटी. घायल वृंदावन दास को तमलुक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम गौरहरि दास बताया गया है. रात को ही घटना का पता चलने पर भूपतिनगर के बहादुरपुर से गौरहरि को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
उसके पास से चोरी के 50 हजार रुपये और लाखों रुपये के गहने भी बरामद कर लिये गये. रात भर उसे गांव में ही बांध कर लोगों ने पीटा. मंगलवार दोपहर को उसे पुलिस को सौंप दिया गया. कांथी के अतिरिक्त पुलिस सुपर(ग्रामीण) इंद्रजीत बसु ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जीभ काटने के मामले की जांच हो रही है.
पुलिस व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वृंदावन का सूद का व्यवसाय है. सोमवार रात को उनके घर के लोग गांव में रासमेला देखने गये थे और वह घर में अकेले ही थे. तभी गौरहरि सूद पर पैसे लेने उनके पास पहुंचा. आरोप है कि घर में आते ही उसने हत्या की धमकी देकर पैसे मांगे.
वृंदावन दास ने चीखना चाहा,लेकिन उसने ब्लेड निकालकर उनकी जीभ पर दो बार हमला किया. दर्द से कराहते हुए वह जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद गौरहरि ने आलमारी से पैसे और गहने निकाल लिये और भाग गया.