कोलकाता : कोलकाता पुलिस में कार्यरत एक पुलिसवाले के मकान में किराये पर कमरा लेकर वहां देह व्यापार करने काे आरोप एक युवत-युवती पर लगा है. इस घटना के खुलासे के बाद से किराये पर कमरा देनेवाले पुलिसकर्मी भी संदेह के दायरे में आ गया है. घटना गरफा इलाके की है. मामले के खुलासे के बाद से गरफा थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, श्यामबाजार ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत एक ट्रैफिक सर्जेंट ने गरफा इलाके में अपने मकान में एक कमरा किराये पर एक युवक-युवती को दिया था. अचानक पता चला कि उस कमरे में काफी बाहरी लोगों का आना-जाना लगा हुआ है.
इसके बाद पता चला कि वहां देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. इस खुलासे के बाद सर्जेंट से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.