नवजात की मौत के बाद डॉक्टर के घर में तोड़फोड़
हुगली :नवजात की मौत के बाद एक नर्सिंग होम और डॉक्टर के घर में शनिवार को तोड़फोड़ की घटना घटी. साथ ही उत्तरपाड़ा थाने में डॉक्टर के खिलाफ चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत भी दर्ज करवायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रिसड़ा नगर पालिका के तीन नंबर वार्ड निवासी जमीला खातून गर्भवती थी और […]
हुगली :नवजात की मौत के बाद एक नर्सिंग होम और डॉक्टर के घर में शनिवार को तोड़फोड़ की घटना घटी. साथ ही उत्तरपाड़ा थाने में डॉक्टर के खिलाफ चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत भी दर्ज करवायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रिसड़ा नगर पालिका के तीन नंबर वार्ड निवासी जमीला खातून गर्भवती थी और वह अपना इलाज कोन्नगर के डॉक्टर एस गोस्वामी के यहां करवा रही थी.
28 नवंबर को जमीला खातून को प्रसव पीड़ा होने पर डॉक्टर एस गोस्वामी के घर स्थित क्लीनिक पर ले जाया गया. आरोप है कि उस दिन डॉक्टर ने मूलभूत सुविधाएं ना होने के बावजूद जमीला को अपने घर पर रखा. उसके अगले दिन डॉक्टर ने पास ही मां शारदा नर्सिंग होम में भर्ती करवाया दिया, जहां ऑपरेशन के बाद उसने एक संतान को जन्म दिया। संतान के जन्म के बाद ही डॉक्टर एस गोस्वामी ने उसके परिजनों को बताया कि नवजात जॉन्डिस (पीलिया) से पीड़ित है और उसे तत्काल कोलकाता ले जाने की सलाह दी.
इसके बाद नवजात को परिजन कोलकाता लेकर चले गये और कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. शुक्रवार रात नवजात ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया. नवजात के परिजनों का आरोप है की मेडिकल कॉलेज में उसकी मृत्यु का कारण इनफैक्शन दिखाया गया है. वहां जॉन्डिस का कोई उल्लेख नहीं है.
शनिवार को मृत शिशु के परिजन उग्र हो गये और चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाकर मां शारदा नर्सिंग होम और चिकित्सक डॉ गोस्वामी के घर में तोड़फोड़ की.