क्लाइंट से मिलवाने के बहाने दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता : बिजनेस पार्टनर को क्लाइंट से मिलवाने के बहाने एक खाली फ्लैट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तापस धर है. वह सर्वे पार्क इलाके का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि […]
कोलकाता : बिजनेस पार्टनर को क्लाइंट से मिलवाने के बहाने एक खाली फ्लैट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तापस धर है. वह सर्वे पार्क इलाके का रहनेवाला है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसने तापस धर के साथ एक बिजनेस शुरू किया था. संतोषपुर में दोनों ने दफ्तर खोला था. 30 नवंबर को तापस उसे उत्तर 24 परगना के बारासात में क्लाइंट से मिलवाने के लिए ले गया.
पीड़िता का आरोप है कि खाली फ्लैट में तापस ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहां से भागने की कोशिश करते समय तापस ने उसके शरीर को सिगरेट से दागा. इसके बाद किसी तरह से वह वहां से भागी और अपने इलाके में आकर पूर्व जादवपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.