कोलकाता : बागुईहाटी में फंदे से लटका मिला महिला का शव

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी इलाके में आंध्र प्रदेश की रहनेवाली एक गृहवधू का शव फंदे से लटका पाया गया. गृहवधू का नाम मोरी सिया नागाज्योति है. वह आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की रहनेवाली थी. उसके पिता यगागादी श्रीनिवास राव ने बागुईहाटी थाने में उसके पति व ससुरालवालों के खिलाफ हत्या की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 2:37 AM
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी इलाके में आंध्र प्रदेश की रहनेवाली एक गृहवधू का शव फंदे से लटका पाया गया. गृहवधू का नाम मोरी सिया नागाज्योति है. वह आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की रहनेवाली थी.
उसके पिता यगागादी श्रीनिवास राव ने बागुईहाटी थाने में उसके पति व ससुरालवालों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साल 2012 में मोरीसिया नागाज्योति की शादी प्रकाशम जिले के निवासी मोरी वेंकटरामना से हुई थी. मोरी वेंकटरामना सेना में जवान है.
मृतका के मायकेवालों का आरोप है कि शादी के एक साल बाद से ही मोरी वेंकटरामना (पति) और उसकी मां गृहवधू को अतिरिक्त दहेज की मांग के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.
दो दिसंबर को फोन पर जानकारी दी गयी कि बागुईहाटी के बीपीओ कॉम्प्लेक्स के एक क्वार्टर में सिया नागाज्योति ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है. बागुईहाटी पुलिस ने आइपीसी की धारा 498ए/306/34 के तहत मामला दर्ज किया. जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version