मालदा : महिला के साथ बदमाशों ने की मारपीट
मालदा : अश्लील टिप्पणी और गाली-गलौज का विरोध करने पर एक महिला के साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप कुछ स्थानीय लोगों पर लगा है. घायल महिला मालदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन है. गुरुवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने के सुगाबाथाल गांव में घटी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल महिला का नाम […]
मालदा : अश्लील टिप्पणी और गाली-गलौज का विरोध करने पर एक महिला के साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप कुछ स्थानीय लोगों पर लगा है. घायल महिला मालदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन है. गुरुवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने के सुगाबाथाल गांव में घटी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल महिला का नाम मुनकी मंडल (25) है. उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार रात को मुनकी अपने घर के पास खड़ी थी, इसी दौरान स्थानीय निवासी नरेश मंडल, जगदीश मंडल समेत कई लोग शराब के नशे में धुत्त होकर वहां से गुजरे और मुनकी मंडल पर अश्लील टीका-टिप्पणी की. जिसका उसने विरोध किया.
आरोप है कि इसके बाद रात के समय नरेश और उसके दलबल ने मुनकी मंडल पर हमला कर दिया. इस दौरान उसका पति घर में नहीं था. मुनकी के सिर और हाथ में गंभीर रूप से चोट लगी है. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल भिजवाया. महिला के परिवार ने नरेश मंडल समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.