पानागढ़ : जिसके साथ खाई थी जीने मरने की कसमें उसे ही सुपारी किलर से मरवा दिया, किलर को भी पुलिस ने दबोचा

पानागढ़ : पत्नी की सुपारी किलर से हत्या कराने वाले पति अलाउद्दीन शेख को वीरभूम जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुपारी किलर रफीकुल इस्लाम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जानकारी बोलपुर एसडीपीओ ने दी. रविवार को संवाददाताओं से मुखातिब होकर उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को अलाउद्दीन अपनी पहली पत्नी अमीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 12:01 AM
पानागढ़ : पत्नी की सुपारी किलर से हत्या कराने वाले पति अलाउद्दीन शेख को वीरभूम जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुपारी किलर रफीकुल इस्लाम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
जानकारी बोलपुर एसडीपीओ ने दी. रविवार को संवाददाताओं से मुखातिब होकर उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को अलाउद्दीन अपनी पहली पत्नी अमीना बीबी से पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से उसे तांत्रिक के यहां ले जाने के बहाने घर से ले गया.
रास्ते में बोलपुर के पास बल्लवपुर स्थित एक परित्यक्त घर के पास सुपारी किलर ने अमीना की हत्या कर दी. सुपारी किलर रफीकुल इस्लाम ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस को बताया कि अलाउद्दीन ने ही पत्नी की हत्या की सुपारी दी थी.
पैसे लेने के बाद ही उसने हत्या की थी. अलाउद्दीन व रफीकुल इस्लाम से पूछताछ की जा रही है. दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version