Advertisement
दिनहाटा : तृणमूल के अंचल अध्यक्ष के घर पर हमला
दिनहाटा : एक बार फिर दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक तृणमूल की गुटीय हिंसा से दहल उठा. मंगलवार को नयाहाट के गोबराछड़ा अंचल के तृणमूल के अंचल कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत नंदी के घर पर विरोधी गुट के समाज विरोधियों ने बम और गोलियों से हमला बोला. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस […]
दिनहाटा : एक बार फिर दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक तृणमूल की गुटीय हिंसा से दहल उठा. मंगलवार को नयाहाट के गोबराछड़ा अंचल के तृणमूल के अंचल कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत नंदी के घर पर विरोधी गुट के समाज विरोधियों ने बम और गोलियों से हमला बोला. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
इस संबंध में दिनहाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है जबकि पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है. विश्वजीत नंदी के एक समर्थक नेता ने हमले के पीछे विधायक एवं दिनहाटा नगरपालिका के चेयरमैन उदयन गुहा के समर्थकों का हाथ बताया है. हालांकि विधायक ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से इंकार किया है.
कहा है कि पुलिस इस तरह की जांच करेगी तो सब कुछ साफ हो जायेगा. दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत नयाहाट गोबराछड़ा अंचल तृणमूल के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत नंदी ने आरोप लगाया कि विधायक उदयन गुहा के घनिष्ठ आजिजार रहमान, अलताफ मियां के नेतृत्व में आज रात को उनके घर को निशाना बनाकर बम और गोलियों से हमला किया गया. इससे उनके घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.
जानकारी देने पर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची.लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. तृणमूल के दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष मीर हुमायूं कबीर ने आरोप लगाया कि विधायक उदयन गुहा के समर्थकों ने ही यह हमला किया है. यही लोग दिनहाटा से युवा तृणमूल से निष्कासित नेता निशीथ प्रामाणिक को वापस संगठन में लाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. दिनहाटा के एसडीपीओ उमेश गणपत ने बताया कि घटना की जांच हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement