कोलकाता : तृणमूल कार्यकर्ता को पीट कर किया घायल, पत्नी को भी पीटा

कोलकाता : अज्ञात अपराधियों द्वारा एक तृणमूल कर्मी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बीचबचाव करने पहुंची उसकी पत्नी को भी अराधियों ने पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे घायल अवस्था में बशीरहाट अस्पलात में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार सुबह आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 1:53 AM
कोलकाता : अज्ञात अपराधियों द्वारा एक तृणमूल कर्मी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बीचबचाव करने पहुंची उसकी पत्नी को भी अराधियों ने पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे घायल अवस्था में बशीरहाट अस्पलात में भर्ती कराया गया है.
घटना बुधवार सुबह आठ बजे के करीब बशीरहाट महकमा के हासनबाद इलाके में घटी. घायल तृणमूल कर्मी का नाम हफीजुल मंडल है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
हफीजुल ने घटना के पीछे माकपा समर्थित अपराधियों का हाथ बताया है. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे के करीब शौचालय से लौटते समय अपराधियों ने बांस और लोहे की रॉड से हफीजुल पर हमला कर दिया.
बताया गया कि उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं. पति के चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी पत्नी कोहिनूर बीचबचाव के लिए आयी तो अपराधियों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version