कोलकाता : पत्नी व ससुरालवालों से मारपीट, पति गिरफ्तार
कोलकाता : पत्नी व ससुरालवालों के साथ मारपीट करने के आरोप में गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जय चौधरी बताया गया है. पुलिस के मुताबिक, घटना गत 27 नवंबर को हुई थी. पीड़ित पत्नी का नाम निराजीता चौधरी है. वह पाटुली की रहने वाली है. उसने घटना […]
कोलकाता : पत्नी व ससुरालवालों के साथ मारपीट करने के आरोप में गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जय चौधरी बताया गया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना गत 27 नवंबर को हुई थी. पीड़ित पत्नी का नाम निराजीता चौधरी है. वह पाटुली की रहने वाली है. उसने घटना के बाद वाले दिन थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसका पति जय चौधरी उससे व उसके मायके वालों से बदसलूकी करते हुए मारपीट की.
उसने पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल वालों से तंग आकर वह अपने मायके चली आई थी. लेकिन उसका पति बीच में अपने बेटियों से मिलने के लिए आता करता था.
एक दिन जय अपने ससुराल पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि पत्नी और ससुराल वालों पर अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. यहीं नहीं जब इसका विरोध किया गया तो जय ने उस पर हमला करते हुए अपनी सास व साले को भी जान से मारने की धमकी दी. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के बाद ही महिला थाने में 498ए/325/506 के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया.