कोलकाता: परिवहन मंत्री मदन मित्र ने राज्य भर में टैक्सी किराये में वृद्धि करने का आश्वासन दिया है. इस तरह न्यूनतम टैक्सी किराया वर्तमान में 25 रुपये से बढ़ कर 30 रुपये हो जायेगा. यह जानकारी बुधवार को ऑल बंगाल टैक्सी एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दी गयी.एसोसिएशन ने दावा किया है कि परिवहन मंत्री ने टैक्सी किराये में वृद्धि करने का आश्वासन दिया है. राज्य के वित्तीय बोझ को कम करने व लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ऐसा किया गया है.
मौके पर एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा ने कहा कि सरकार को टैक्सी किराये में वृद्धि करनी चाहिए, क्योंकि नवंबर 2012 से 11 बार डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि हो चुकी है. इस वजह से टैक्सी किराया भी बढ़ाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 32 हजार टैक्सियां चल रही हैं.
बस हड़ताल के दौरान उतारी जायेंगी अतिरिक्त 800 टैक्सियां
गौरतलब है कि 25, 26 और 27 जून को किराये में वृद्धि की मांग को लेकर बस हड़ताल का आह्वान किया है. इस दिन राज्य में अतिरिक्त 800 टैक्सियां आपातकाल के लिए उतारी जायेंगी. इसके लिए इमरजेंसी फोन नंबर भी जारी किया जायेगा. मौके पर वेस्ट बंगाल ड्राइवर एसोसिएशन व अन्य संगठनों के सदस्य भी उपस्थित रहे.