profilePicture

बर्ड फ्लू का खतरा बंगाल में अधिक

कोलकाता: एशिया में बंगाल और बांग्लादेश ऐसे दो क्षेत्र हैं, जहां बर्ड फ्लू का खतरा सर्वाधिक है. पिछले वर्ष इस बीमारी से चीन में 125 लोगों की मौत हो गयी थी. अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं ने बंगाल और बांग्लादेश, वियतनाम के नदी के डेल्टा, इंडोनेशिया के कुछ हिस्से और फिलीपिंस के जोन को चिह्न्ति किया है, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2014 10:02 AM

कोलकाता: एशिया में बंगाल और बांग्लादेश ऐसे दो क्षेत्र हैं, जहां बर्ड फ्लू का खतरा सर्वाधिक है. पिछले वर्ष इस बीमारी से चीन में 125 लोगों की मौत हो गयी थी. अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं ने बंगाल और बांग्लादेश, वियतनाम के नदी के डेल्टा, इंडोनेशिया के कुछ हिस्से और फिलीपिंस के जोन को चिह्न्ति किया है, जहां एवियन इंफ्लूयेंजा एच7एन9 के फैलने का खतरा अधिक है.

रिसर्च जनरल नेचर कम्यूनिकेशंस में प्रकाशित इस रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. बेल्जियम के एपिडेमियोलॉजिस्ट मैरियस गिलबर्ट के मुताबिक वह यह नहीं कहते कि इन इलाकों में संक्रमण देखे जाने की संभावना है, लेकिन इन इलाकों में जीवित पोल्ट्री बाजार के घनत्व को देखते हुए संक्रमण फैलने का खतरा अधिक हो जाता है. चीन में ऐसे दो संक्रमण की घटनाएं देखी जा चुकी हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इंसानों पर इस संक्रमण के 400 मामले पाये हैं, जिसमें से चीन में 125 मौतें भी शामिल हैं. यह वाइरस पोल्ट्री को बीमार नहीं करता और इस तरह से बगैर किसी के नजर में आये फैल सकता है. इसमें बुखार, खांसी, सांस फूलने और सांस संबंधी अन्य समस्या देखी जाती है. कुछ मामलों में मौत तक हो जाती है. पहले से संक्रमित इलाकों के अलावा बंगाल के क्षेत्र में इस वाइरस के फैलने की संभावना अधिक है. इसके अलावा वियतनाम के रेड रिवर डेल्टा क्षेत्र तथा इंडोनेशिया व फिलीपिंस के कुछ इलाके शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version